पाकुड़, जनवरी 7 -- भव्यता से परिपूर्ण होगा सोहराय पर्व: एसडीओ पाकुड़, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को सोहराय समिति की बैठक हुई। बैठक में 12-14 जनवरी तक बाजार समिति प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ सोहराय मनाने का निर्णय लिया गया। एसडीओ ने बताया कि इस बार का सोहराय भव्यता से परिपूर्ण होगा। बताया कि सोहराय पर्व भगवान को धन्यवाद पर्व के रूप में मनाया जाता है। जिसमें अच्छे बारिश कराने, अच्छे कृषि उपज, एवं इसमें सहयोग में लगे गाय-बैल इत्यादि को सम्मान एवं पूजा अर्चना की जाती है। परंपरा के अनुसार पाकुड़ के एक गांव को सांकेतिक रूप से चयन करते हुए गांव में सफाई अभियान एवं सोहराय पेंटिग गतिविधियों का आयोजन 11 जनवरी को होगा। इसके बाद विधि-विधान रूप से 12 जनवरी को गोड पूजा, 13 जनवरी को खुटांव तथा 14 जनवरी को बेजहा क...