प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्राचीन श्री दधिकांदो मेला कमेटी कृष्णानगर त्रिवेणी मार्ग की ओर से ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज में आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पहले मंगलवार को भव्यता के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली गई। मेयर गणेश केसरवानी पत्नी व पूर्व पार्षद सविता केसरवानी के साथ सिर पर भागवत गीता लेकर निकले तो महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर मंगल कलश लेकर निकलीं। यात्रा पुस्तकालय परिसर से यमुना घाट होते हुए राम जानकी मंदिर से होकर वापस पुस्तकालय पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी, पार्षद सुनीता दरबारी, शिखा खन्ना, कविता तिवारी व राजेश केसरवानी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...