संभल, अक्टूबर 1 -- अटेवा-एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर गांधी जंयती की पूर्व संध्या पर शिक्षकों ने बैठक की, जिसमें अटेवा के जिला महामंत्री नईमुद्दीन अली ने कहा कि अटेवा के पदाधिकारियों और जिलों के शिक्षक कर्मचारियों ने हैशटैग नो एनपीएस, नो यूपीएस ऑनली ओपीएस। नो टेट बीफॉर रेट अभियान चलाया, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की एक मात्र मांग जो भविष्य की लाठी है और इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेट की अनिवार्यता के एक फैसले ने 20 लाख शिक्षकों की नौकरी को खतरे में डाल दिया है, जिसके विरोध में बुधवार को अटेवा ने ट्विटर पर हैशटैग अभियान चलाया, जिसमें जिले के मोहम्मद उमर, प्रह्लाद यादव, चौहान सिंह, उमेश यादव, कैसर अब्बास, मंजीत मोहन, डॉ. धर्मवीर, धनंजय आर्य, राहुल सिंह, बेबी तबस्सुम, सरोज, चमन निगार आदि शिक्षकों ने सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...