कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। आईआईटी के स्टूडेंट जिमखाना के एकेडमिक्स एंड कॅरियर काउंसिल की ओर से टेक्नोपार्क में इंस्टीट्यूट रिसर्च संगोष्ठी के चौथे संस्करण का आयोजन हुआ। इसमें छात्र, शोधार्थी, संकाय सदस्य के अलावा उद्योग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल, डीन आरएंडडी प्रो. तरुण गुप्ता, प्रो. अर्क वर्मा, प्रो. शेओ शंकर राय, डॉ. सुबी चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में प्लेनरी टॉक्स, ओरल सेशंस, पोस्टर प्रजेंटेशन, पैनल चर्चा, शोध श्रृंखला का आयोजन हुआ। सिम्पोसियम की शुरुआत इनमोबि के इंजीनियरिंग हेड अरविंद जयप्रकाश ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बढ़ते विकास के बारे में जानकारी दी। इसी तरह अंशु सिंह, हर्षभ तिवारी, अभिजीत भट्टाचार्य, प्रो. भास्कर, प्रो. तापस के माझी ने बौद्धिक संपदा, का...