नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, लेस्ली डी'मॉन्टे। बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, 2060 तक दुनिया में ह्यूमनॉइड रोबोट (मानव जैसे रोबोट) की संख्या तीन अरब तक पहुंच सकती है। उस समय वैश्विक जनसंख्या लगभग 10.07 अरब होगी, यानी हर तीन इंसानों में एक रोबोट होगा। यह बदलाव न केवल रोजगार के स्वरूप को बदलेगा, बल्कि इंसान की पहचान और जीवनशैली पर भी गहरा असर डालेगा। दिग्गजों का दावा एआई कंपनी मिडजर्नी के संस्थापक डेविड होल्ज का कहना है कि 2040 तक पृथ्वी पर एक अरब और 2060 तक पूरे सौरमंडल में 100 अरब ह्यूमनॉइड रोबोट हो सकते हैं। इस विचार का समर्थन एलन मस्क भी करते हैं। सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक विनोद खोसला भी 2040 तक एक अरब दो पैरों वाले रोबोट के आने की बात करते हैं। वहीं, मोर्गन स्टेनली का अनुमान है कि 2030 तक नौ लाख रोबोट बिक जाएंगे। सिटिग...