नैनीताल, फरवरी 17 -- भवाली, संवाददाता। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की जर्जर सड़क से दोपहिया वाहन चालकों और अल्ट्रासाउंड को आने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस समस्या को लगातार प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद सोमवार को नगर पालिका ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया। नगर में स्थित यह एकमात्र सीएचसी क्षेत्र की जनता के लिए महत्वपूर्ण है। क्षेत्र के कई मरीज रामगढ़ रोड पर बाइक खड़ी कर अस्पताल जाने को मजबूर थे, जिससे उन्हें पैदल ऊंचाई पर स्थित अस्पताल तक पहुंचना पड़ता था। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि गड्ढों के कारण मरीजों को चोट लगने और अल्ट्रासाउंड कराने आने वाली महिलाओं को दिक्कत होने की शिकायतें मिल रही थीं। पालिका अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नगर पालिका क...