नैनीताल, नवम्बर 30 -- भवाली। भवाली-रामगढ़ रोड पर तेज रफ्तार वाहनों और बढ़ते यातायात के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर लोगों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। व्यापारी रितेश भट्ट ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से जल्द उचित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है, ताकि हादसों पर रोक लग सके। साथ ही जल्द कार्रवाई न होने पर सामूहिक धरना प्रदर्शन को चेताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...