नैनीताल, नवम्बर 6 -- भवाली। नगर में बीते दिनों मूसलाधार बारिश के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षाओं में मलबा घुस गया था। जिससे 285 छात्राओं के लिए खतरा बन गया था। समाजसेवी हेमंत गोनिया ने अधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल में समस्या बताई थी। जिसका संज्ञान लेकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रधानाचार्या डॉ. रेखा आर्या ने बताया कि कमरों से मलबा नगर पालिका द्वारा निकाला जा रहा है। जल्द दीवार बनाने का काम भी किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष पंकज आर्या ने बताया कि छात्राओं को परेशानी न हो, इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...