नैनीताल, नवम्बर 4 -- भवाली। पालिका बैंक्वेट हॉल में श्री गंगा राम कोल मेट हॉस्पिटल की ओर से मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डॉक्टरों ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच की। योग क्रियाएं एवं श्वांस पर्सवान्स सत्र, पोषण एवं स्वस्थ जीवन शैली पर वार्ता कर योग किया गया। सुबह से शाम तक लगभग 120 से अधिक लोगो का जांच की गई। डॉ. अभिनव असवाल ने बताया कि अस्पताल की ओर से समय-समय पर पहाड़ों में शिविर लगाए जाते रहते हैं। पहाड़ो में डायबिटीज के अधिक मरीज देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने सभी से खान पान का ध्यान रखने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...