नैनीताल, नवम्बर 16 -- भवाली, संवाददाता। डीविटो स्कूल भवाली में रविवार को वार्षिक पुस्तक मेला आयोजित किया गया। शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर लीसी ए ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकाशकों की ओर से हिन्दी, अंग्रेजी और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के स्टॉल लगाए गए। मेले में छात्रों ने कहानी, विज्ञान, इतिहास और सामान्य ज्ञान की पुस्तकों में रुचि दिखाई। शिक्षक ने बच्चों को पुस्तक चयन में मार्गदर्शन देते रहे, ताकि उनमें पढ़ने की आदत को और बढ़ावा मिल सके। विद्यालय ने इस अवसर पर 'एक पुस्तक - एक मित्र' अभियान की भी शुरुआत की। जिसके तहत विद्यार्थियों को प्रतिदिन पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्या सिस्टर ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ छात्रों को ज्ञान के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि उनकी सोच और समझ का दायरा भी विस्तृ...