नैनीताल, दिसम्बर 15 -- भवाली, संवाददाता। वन विभाग की टीम ने भवाली क्षेत्र में रविवार देर रात निगलाट में 323 टिन लीसा से भरा एक वाहन पकड़ा। जब्त लीसे की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। रेंजर विजय मेलकानी ने बताया कि डीएफओ आकाश गंगवार के निर्देशन में रविवार देर रात करीब 1 बजे भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर निगलाट क्षेत्र में भवाली सेनिटोरियम चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच निगलाट क्षेत्र सड़क किनारे खड़े एक वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 323 टिन अवैध लीसा छिपाकर रखा मिला। वन विभाग की टीम ने वाहन को वन परिसर भवाली में खड़ा कर दिया है। मामले में वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी गंगवार ने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में वन ...