नैनीताल, सितम्बर 26 -- भवाली। नगर में मानसून के चलते सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। जिससे हर दिन वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इससे आक्रोशित व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने बीते दिनों व्यापारियों के साथ मिलकर खुद ही गड्ढे पाटे थे। साथ ही चेताया था कि यदि सभी गड्ढे जल्द न भरे गए तो वे खुद ही डामरीकरण करेंगे। इधर, शुक्रवार को लोनिवि ने भीमताल रोड में घोड़ाखाल तिराहे के गड्ढे भरे। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने लोनिवि का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...