नैनीताल, दिसम्बर 24 -- भवाली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और हिंसा के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भवाली मुख्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। विहिप के जिलाध्यक्ष खजान भट्ट के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला भी फूंका। इस दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की गई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक कैलाश चंद्र सुयाल, गो रक्षा दल के संचालक अंकित गौरव उर्फ सिकंदर, प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष कंचन सुयाल, वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष राजन लाल, लविंद्र क्विरा, मनोज कनवाल, वीरेंद्र गणई, शोबन सिंह कनवाल, जीवन पांडे, भुवन जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...