नैनीताल, अक्टूबर 30 -- भवाली, संवाददाता। क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्याओं को लेकर गुरुवार को तिरछाखेत में बैठक हुई। उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश आर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों ने समस्याएं सुनी। लोगों ने कहा कि नगारीगांव, तिरछाखेत और फरसौली में जल जीवन मिशन का काम अधूरा हुआ है। पाइपलाइन नहीं डालने से जलापूर्ति नहीं हो रही है। तल्ला तिरछाखेत में आबादी के अनुरूप जल वितरण न होना, महरागांव में निरंतर जल आपूर्ति बाधित रहना, डोब ल्वेशाल में बोरिंग कार्य पूर्ण होने के बावजूद पानी की अनुपलब्धता आदि समस्याएं हैं। कहा कि कई जगहों पर हैंडपम्पों की मरम्मत की जरूरत है। अवैध पेयजल कनेक्शनों पर रोक लगाने की भी मांग उठाई। उपाध्यक्ष आर्या ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल समस्याओं का जल्द निस्तारण क...