नैनीताल, जुलाई 6 -- भवाली। क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और घरों में रविवार को देवशयनी एकादशी आस्था पूर्वक मनाई गया। महिलाओं ने तुलसी के पौधे रोपने के साथ विष्णु भगवान और तुलसी का पूजन किया। व्यास कैलाश चंद्र सुयाल ने बताया कि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हरिशयनी एकादशी मनाई जाती है। इसे देवशयनी एकादशी व हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक देवी मंदिर के पुजारी पंकज कपिल ने बताया कि इस दिन हरि विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। चतुर्मास के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...