नैनीताल, नवम्बर 21 -- भवाली। भवाली में यातायात जाम स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए मुसीबत बन गया है। शुक्रवार सुबह से दोपहर तक ट्रैफिक जाम होता रहा। सप्ताहांत से पहले ही क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। स्कूल से लौट रहे बच्चों, काम पर जा रहे कर्मचारियों और बाज़ार आने वाले स्थानीय लोग जाम में फंसकर परेशान रहे। ट्रैफिक पुलिस लगातार जाम खुलवाती रही। पुलिस का कहना है कि सप्ताहांत से पहले इस तरह की भीड़ आम हो जाती है। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि को वीकेंड पर कैंची धाम के लिए शटल सेवा चलाई जा रही है। पुलिस लगातार व्यवस्था संभाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...