नैनीताल, मई 25 -- भवाली। बाबा श्री विश्वनाथ-मां जगदिशिला की 26 वीं 30 दिवसीय डोली यात्रा का रविवार को भवाली देवी मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली देवी मंदिर पहुंची। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में भक्तों ने डोली का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में जगदीशिला डोली की परिक्रमा की गई। गंगा दशहरे पर टिहरी गढ़वाल जिले में पहुंचेगी। इस यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति के साथ पर्यावरण संरक्षण करना है। इन दौरान शेर सिंह बिष्ट, शांति प्रसाद तिवारी, मनोज तिवारी, इंद्र भूषण बड़ौनी, नवनीष नेगी, दीपेश कपिल, इंद्र कपिल, तुलसी, सुनीता, माया, श्याम नेगी, मनीष साह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...