नैनीताल, मार्च 17 -- नैनीताल, संवाददाता। भवाली से भटेलिया तक 19 किलोमीटर लंबी सड़क का डामरीकरण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के माध्यम से न केवल भवाली-भटेलिया मार्ग को बेहतर बनाया जाएगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। निर्माण खंड लोनिवि के अभियंता विजय बिष्ट ने बताया कि भवाली-भटेलिया मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। मार्च के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कार्य के लिए उचित ठेकेदार को चयनित किया जाएगा। इसके बाद अगले छह माह के भीतर इस मार्ग के डामरीकरण का कार्य पूरी तरह से समाप्त कर लिया जाएगा। यह डामरीकरण कार्य न केवल क्षेत्र के परिवहन को सुगम बनाएगा, बल्कि इससे आसपास के गांवों और कस्बों के विकास में भी तेजी आएगी। यह परियोजना ...