नैनीताल, मई 25 -- भवाली। नगर पालिका भवाली ने बाजार में ऐपण फ्लेक्स बोर्ड लगाकर पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि बाजार में फ्लेक्स बोर्ड लगाने का काम शुरू हो गया है। व्यापारियों के सहयोग से बाजार को सुंदर बनाने व संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू किया जाएगा। एकरूपता से बाजार सुंदर दिखेगा, जिससे पर्यटक नया संदेश लेकर जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...