नैनीताल, अगस्त 4 -- भवाली। भवाली-निगलाट मार्ग पर सेनिटोरियम के पास एनएच की ओर से रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच कलमठ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान ठेकेदार की ओर से पूरी सड़क खोद दी गई, जिससे भवाली से निगलाट तक भारी जाम लग गया। सोमवार सुबह भी नैनीताल मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे बारिश के बीच ही कलमठ सुधारने की सूझी। सड़क का बड़ा हिस्सा खोद दिए जाने से यात्रियों व पर्यटकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। स्थिति यह रही कि वाहनों को एक-एक कर निकाला गया, जिससे जाम और बढ़ता गया। गेटिया क्षेत्र के रेस्टोरेंट संचालक मनोज रौतेला ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण सोमवार को सड़क एकदम सुनसान रही और कारोबार पर बुरा असर पड़ा। वहीं कपड़ा व्यापारी मनमोहन ने बताया...