नैनीताल, अक्टूबर 13 -- भवाली। नगर के जल संस्थान में हरीश चंद्र द्विवेदी ने नए सहायक अभियंता (एई) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उनके पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र की जनता ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एई द्विवेदी ने कहा कि नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता गोपाल सिंह कार्की लगातार जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर उनका निस्तारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए जल संस्थान टीम और स्थानीय जनता के सहयोग से निरंतर कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...