नैनीताल, नवम्बर 15 -- भवाली। क्षेत्र के नगारी गांव में इन दिनों गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास के इलाकों में गुलदार दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि गुलदार अक्सर रात के समय घरों के आसपास घूमते दिख रहे हैं। जिससे जानमाल का खतरा बढ़ रहा है। गुलदार से मवेशियों को भी खतरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...