कटिहार, नवम्बर 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार प्रखंड के भवारा पंचायत के राजस्व ग्राम भवारा में शनिवार को अगहनी धान फसल का कटनी प्रयोग किया गया। अमना खातून के खेत में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने स्वयं पहुंचकर कटनी कार्य की शुरुआत की। खेत में तैयार फसल की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता का आकलन करते हुए डीएम ने किसानों को आधुनिक तकनीकों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, अगहनी धान की उपज लगभग 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आंकी गई है, जो जिले के लिए उत्साहजनक माना जा रहा है। मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह केवल ड्राइवेट आधारित आकलन है। उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक उपज का आकलन हुआ है। दस दिनों बाद एक्चुअल उत्पादन का पुनः मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे वास्तविक उपज की विस्तृत ज...