चम्पावत, मई 23 -- लोहाघाट। जीआईसी बरदाखान में पीटीए का गठन किया गया। भवान कालाकोटी को 15 वीं बार पीटीए अध्यक्ष चुना गया। प्रधानाचार्य नीलम गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में पीटीए का गठन किया। उपाध्यक्ष के पद पर अजय जोशी को मनोनित किया। पीटीए अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाचार्य, हिन्दी, संस्कृत प्रवक्ता और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर तैनाती और खेल मैदान बनाने का प्रयास करेंगे। यहां रमेश जुकरिया, गिरिजा शंकर, हरीश, धर्मेंद्र , ललित, राजेंद्र गैरोला, वीना, नीरज अधिकारी, किशोर जोशी, नवीन कालाकोटी, अमर सिंह, मदन जोशी, जानकी, संपति देवी, नारायण जोशी, गिरीश जोशी, केशर सिंह मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...