पूर्णिया, जुलाई 7 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम को भाईचारे के साथ मनाया गया। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर आकर्षक ताजिये का जुलूस निकाला गया। दुलदुल घोड़े पर सवार ताजिये के दर्शन के लिए जगह-जगह लोगअपने घरों से बाहर निकल पड़े थे। कई जगहों पर हिन्दू महिलाओं ने पवित्र ताजिये के दुलदुल घोड़े का आस्था से पैर धोया। इस मौके पर कर्बला में लोगों ने इमाम हुसैन की याद में अपने शरीर पर कोड़े बरसाए। वहीं प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर भव्य मेला का आयोजन भी किया गया। कर्बला मैदान में अलग-अलग अखाड़ों के द्वारा लाठी, भाला एवं तलवारबाजी के करतब दिखाए गए। प्रखंड क्षेत्र के दरगाहा, भुरकुंडा, भेलवा, शहीदगंज, शेखपुरा, छप्पन, माधवनगर, लतामबाड़ी, सरकलटोला, भंगड़ा, हरदीकोल, झनकूआ आदि जगहों पर बड़े ही उत्साह के साथ ताजिये का जुलूस निकाला गया।...