भागलपुर, अगस्त 13 -- भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार का तबादला बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में होने पर मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उपप्रमुख अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित समारोह में इंस्पेक्टर महेश कुमार को अंगवस्त्र और फूलमाला से सम्मानित किया गया। उनके कार्यकाल पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रो. अयुब अली सहित अन्य ने चर्चा की। इंस्पेक्टर की पत्नी और डॉक्टर पुत्री को भी फूलमाला से स्वागत किया गया। समारोह में मंत्री निरंजन सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार, एसआई हरिश्चंद्र उपाध्याय, एसआई आकांक्षा सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...