पूर्णिया, दिसम्बर 27 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से पांच प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चौक, बजरंगबली चौक, मुख्य बाजार, सर्वोदय आश्रम चौक एवं बस स्टैंड जैसे व्यस्त इलाकों में सरकारी स्तर पर अलाव जलाए गए हैं। इन स्थानों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं, ऐसे में यह व्यवस्था बेहद लाभकारी साबित हो रही है। जल्द ही नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक स्थलों और जरूरतमंद इलाकों में भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। नगर पंचायत भवानीपुर की इस जनहितकारी पहल से लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...