रामपुर, मई 19 -- रामपुर-शाहबाद मार्ग स्थित ग्राम रहटगंज में आयोजित नईमगंज क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुंभारभ युवा खिलाड़ी सुनील यादव ने फीता काटकर किया। पहले मैच की शुरुआत भवरंका और चिकना की टीमों के बीच हुई। भवरंका की टीम ने चिकना की टीम को 11 रनों से पराजित कर विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के दौरान सुनील ने कहा कि खेल के माध्यम से ही युवा मजबूत होगा और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा। कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते रहेंगे। समिति के सदस्य वीरपाल और मुलायम सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार व इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल यादव, रामवीर सिंह, गौरव, कृपाल, रिंकू, अमित, विशाल, राजेंद्र सिंह मौजूद रहें।

हि...