अल्मोड़ा, मई 5 -- पुलिस ने सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। सरना गार्डन क्षेत्र में किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर एसएसआई कमल हसन ने तीन भवन स्वामियों पर 30 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की है। कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर किराएदार और घरेलू नौकर सत्यापन अभियान में तेजी लाई गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कोतवाल धनखड़ ने कहा कि सत्यापन में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश मातहतों को दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...