बलिया, अगस्त 31 -- बलिया, संवाददाता। जिले के 19 पंचायतों में भवन बनाने के लिए जमीन मिल गई है। इसके बाद से इन पंचायतों में भवन बनाने की प्रक्रिया स्टीमेट, नक्शा आदि बनाने का काम जिला पंचायत राज विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। इन पंचायतों में भवन बनने से ग्रामीणों को अपने गांव में ही 'ग्राम कचहरी से वह सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेगी, जिसके लिए वह ब्लॉक, तहसील और अन्य सरकारी आफिसों का चक्कर लगा रहे हैं। जिले में कुल 940 पंचायत है। इसमें 26 पंचायतों का अभी तक अपना भवन नहीं था। लेकिन इन पंचायतों में भी 'पंचायत गेटवे पोर्टल से भुगतान की अनिवार्यता के बाद से कहीं उधार के भवन तो कहीं प्रधान के आवास पर ग्राम सचिवालय का संचालन किया जाता है। यह दीगर है कि ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है और वह ग्रामीण जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी...