भभुआ, मार्च 18 -- (पेज तीन) भभुआ। कचहरी पथ में स्थित भवन निर्माण विभाग के पास खड़ी एक व्यक्ति की बाइक की चोरी मंगलवार को चोरों ने कर ली। मामले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश पांडेय ने भभुआ थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने लिखा है कि वह भवन निर्माण विभाग के पास बाइक खड़ी कर काम से गया था। लौटा तो उसकी बाइक नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बाइक लेकर जाते दिख रहा है। शराब पीने के मामले में तीन आरोपति धराए भभुआ। सोनहन थाने की पुलिस ने सादेकवई गांव के पास से शराब पीने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगोंसोनहन निवासी विनोद राम के पुत्र हरिओम कुमार, पूर्णामासी राम के पुत्र अंकित कुमार, रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के पियरी गांव निवासी मुन्ना राम के पुत्र राजू कुमार शामिल...