मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मीनापुर। थाना क्षेत्र के चांदपरना गांव में भवन निर्माण को लेकर दो गुटों में तनाव हो गया। उक्त जमीन पर स्वामित्व का दावा कर रही सीमा देवी ने शनिवार को डीएम को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। सीमा के पति उमाशंकर कुमार ने बताया कि इससे पहले एसडीओ पूर्वी ने निर्माण कार्य रोक दिया था। बावजूद दूसरे गुट द्वारा पुलिस की मिलीभगत से पक्का भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...