रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। सदर अस्पताल में अब बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) की सुविधा शुरू कराने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने इस परियोजना के लिए आवश्यक बजट जारी कर दिया है और भवन निर्माण निगम को 6 करोड़ 45 लाख रुपये उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस पैसे में कुछ रकम बिल्डिंग पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, करीब 3.5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने से झारखंड के कैंसर रोगियों को बाहर जाने की मजबूरी खत्म होगी और उपचार का बड़ा विकल्प यहीं उपलब्ध हो सकेगा। फिलहाल, बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा रांची में कहीं भी उपलब्ध नहीं है। राज्य के ब्लड कैंसर, लिम्फोमा, मल्टीपल मायलोमा जैसे गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों को दिल्ली, टाटा मेमोरियल मुंबई, कोलकाता या वेल्लोर जैसे शहरों में जाना पड़ता है। इसम...