दरभंगा, मई 8 -- लहेरियासराय। डीएम सह भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के अध्यक्ष राजीव रौशन की अध्यक्षता में बुधवार को रेडक्रॉस भवन के निर्माण के लिए डॉ. आंबेडकर सभागार में बैठक हुई। इसमें भवन निर्माण के लिए सहयोग की अपील की गयी। बैठक में बैंकों व पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों, स्कूलों के संचालक, परिवहन विभाग के अधिकारियों, जिला निबंधक, खनन विभाग आदि ने हिस्सा लिया। डीएम श्री रौशन ने कहा कि इस भवन के माध्यम से आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और राहत कार्यों को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संगठनों से भवन निर्माण में सहयोग की अपील की। रेडक्रॉस, दरभंगा के सचिव मनमोहन सरावगी ने बताया कि इस भवन के निर्माण से रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों को और भी बेहतर और प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा। ...