बोकारो, अगस्त 1 -- कसमार। कसमार हाईस्कूल के सामने डाक विभाग की खाली जमीन पर शुक्रवार को आखिर डाकघर के लिए भवन निर्माण के लिए मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे कसमार के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मालूम हो कि कसमार स्थित प्लस टू हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल के सामने उक्त डाक विभाग की जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण तीन दशक पहले हो चुका था। आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश जायसवाल बीते 23 सालों से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसद, राज्यसभा सांसद से लेकर विभागीय मंत्रियों व अधिकारियों को पत्र लिखकर भवन निर्माण की गुहार लगा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...