पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रायबेर पंचायत स्थित मदरसा अलिया सिद्दीकीया दिंघोच में मंगलवार को मदरसा सुदृढ़ीकरण योजनांतर्गत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अख्तरुल ईमान ने फीता काटकर किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। वर्षों से अधर में लटके कार्यों को पुनः आरंभ कराया गया है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम को आज पूरे बिहार में जनता का समर्थन मिल रहा है। हाल ही में पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा के दौरान क्षेत्र की जनता ने अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पर बैठी सरकारें हमेशा सीमांचल की उपेक्षा करती रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोज़गार के क्षेत्र में यहां की जनता ...