मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- रामगढ़वा । 6 बेड के पीएचसी में प्रतिदिन 150 से 200 मरीजों का इलाज किया जाता है। इलाज के बाद सभी मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जाती है । वहीं भवन की अनुपलब्धता के चलते सर्जरी और बंध्याकरण नहीं किया जाता है। ओपीडी में 150 से 200 मरीजों के इलाज के साथ साथ माह में एक सौ गर्भवती महिलाएं का प्रसव कराया जाता है । लेकिन भवन के आभाव में सर्जरी कर प्रसव नहीं हो पाता है। इसके अलावा बंध्याकरण भी नहीं होता है । जिसके कारण इस तरह के मरीजों को या तो निजी क्लीनिक या रक्सौल मोतिहारी जाना पड़ता है । जिसके कारण आर्थिक बोझ ज्यादा पड़ता है ।इस संबंध में प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने बताया कि भवन की कमी है इसकी जानकारी जिला अस्पताल को दे दी गयी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...