गढ़वा, सितम्बर 27 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत अरसली उतरी गांव में शुक्रवार अहले सुबह योगेंद्र भुइंया का खपरैल मकान अचानक गिर गया। गनीमत रही रही उस वक्त घर के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सभी सुबह में उठकर काम करने बाहर चले गए थे। उससे बड़ा हादसा टल गया। कच्चा मकान गिरने से उसमें रखा हुआ खाने-पीने का सामान व अन्य जरूरी वस्तुएं मलबे के नीचे दब गईं। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि दयानंद प्रजापति मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...