दरभंगा, जुलाई 23 -- दरभंगा। हनुमाननगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लावा टोल को अब अपनी जमीन मिल जाएगी। इसके बाद उस पर भवन भी बनाया जाएगा। इससे वहां के बच्चों को पढ़ाई में असुविधा नहीं होगी। बता दें कि इस भवनहीन विद्यालय में बच्चों को पठन-पाठन में हो रही परेशानियों के संबंध में आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने गत 17 जुलाई को पेज नंबर छह पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद विभाग ने इस पर संज्ञान लिया। मंगलवार को आरडीडीई मो. असगर अली ने विद्यालय स्थल पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पिछले 18 वर्षों से जमे प्रधानाध्यापक अजित कुमार की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने उनसे पूछा कि इतने दिनों तक आप इस विद्यालय की भूमि और भवन के लिए सक्रिय क्यों नहीं हुए। आप पर कार्रवाई होनी चाहिए। आरडीडीई ने जिला शिक्षा अधिकारी केएन सदा को निर्देशित किय...