औरंगाबाद, जून 26 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव में आपसी विवाद के चलते मारपीट की घटना हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायल सैफ अली ने बताया कि उनकी बहन नाजिया खातून की शादी पांच साल पहले ताजिम कुरैशी से हुई थी। शादी के दो साल बाद से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। जब लोग बीच-बचाव करने गए तो ताजिम के भाई, पिता, बहन और मां ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सैफ अली सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...