बाराबंकी, मई 11 -- बाराबंकी। गुरुद्वारा लाजपत नगर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा धन धन श्रीगुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। सुबह दीवान सजा जिसमें हुजूरी रागी भाई तीरथ सिंह के जत्थे द्वारा कीर्तन भजन किया गया। भले अमरदास गुण तेरे, तेरी उपमा तोहे बन आवे..., सतगुरु की सेवा सफल है, जे को करै चित लाए...भजनों को सुन वहां मौजूद संगत निहाल हो उठी। उसके उपरांत विशेष दीवान सजा। जिसमें लखनऊ से आय अखण्ड कीरतनी जत्थे द्वारा आसा दी वार कीर्तन भजन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य रूप से प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रमों का दौर सुबह से ही शुरू हो गया। रविवार की सुबह से ही गुरूद्वारे में संगत का आना शुरु हो गया। बच्चे, युवा व बुजुर्गों के साथ महिलाओं की तादात काफी रही। आयी हुई सभी संगत ने कीर्तन...