लखीसराय, फरवरी 18 -- चानन, नि.सं.। आर्ट ऑफ लिविंग शाखा चानन द्वारा दो दिवसीय नाड़ी परीक्षा शिविर का आयोजन मंगलवार को भलूई हॉल्ट पर किया गया है। डॉ संजय सिंह द्वारा नाड़ी परीक्षा के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया जायेगा। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक सह चानन प्रभारी रघुवीर मंडल ने कहा कि बंगलुरु के आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा नाड़ी परीक्षा किया जायेगा। 18 फरवरी को भलूई एवं 19 फरवरी को मननपुर बाजार में शिविर लगाकर सभी बीमारी की जानकारी दिया जायेगा। नाड़ी परीक्षा में लोगों को निर्धारित शुल्क देना अनिवार्य है। नाड़ी परीक्षा के माध्यम से दमा, किडनी, जोड़ों के दर्द एलर्जी, मघुमेह, हार्मोन असंतुलन, लिवर देखभाल, थायरॉयड, कब्ज की समस्या, त्वचा औल बाल की समस्याओं के बारे में बताया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...