सुपौल, नवम्बर 25 -- मरौना, एक संवाददाता। पश्चमी कोशी तटबंध पर भलुआहि चौक पर हर दिन शाम को घंटो जाम लगती है। जाम के समस्या को लेकर लोगो को काफी परेशानी होती है। कोशी तटबंध के चौराहो पर शाम को चारो तरफ दुकाने सजती है। और जब कभी कोई बड़ी वाहन ट्रक आ जाने पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता है और लोग घंटो जाम मे फसे रहते है। और चारो तरफ से वाहन जमा हो जाता है थोड़ा भी साइड लेने देने के लिए जगह नही बजता है। सबसे बड़ी समस्या तब उत्पन्न हो जाता है जब कोई लोड ट्रक कोशी बांध पर चढ़ता रहता है और अचानक से दूसरे तरफ से वाहन सामने आ जाता है और बांध पर चढ़ती वाहन मे अचनाक से ब्रेक लगाना पड़ता है तो बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचता है वाहन को पीछे धुलने लगता है लेकिन चलाक किसी तरह वाहन को अपने जान पर खेलकर कंट्रोल करता है। कई वार इस समस्या को लेकर अंचल द्वारा ब...