देवरिया, जून 15 -- भलुअनी, हिंस । विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सम्मान में नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित 18 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सामाजिक संस्था निफा देवरिया एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के 20 सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल अरुण प्रकाश पाण्डेय ने फीता काटकर किया। शिविर में नायक प्रभाकर मणि त्रिपाठी, विनोद सिंह फौजी, छोटेलाल यादव पुलिस लाइंस, अमरजीत मद्धेशिया, राजन चौबे, आकाश मद्धेशिया, मुकेश मद्धेशिया, साजित पटेल, हिमांशु पाण्डेय, राकेश मद्धेशिया, राजेश तिवारी, किशन मद्धेशिया, सज्जन सिंह, रजनीश पाण्डेय, अजय पांडेय, अजय, मुन्ना यादव, राजकुमार यादव, यशवंत मद्धेशिया, गोपाल मद्धेशिया एवं गोवर्धन गुप्ता ने रक्तदान किया । कार्यक्रम आयोजक...