सिमडेगा, फरवरी 21 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के गडि़याजोर पंचायत के भलमंडा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरुरी है। आज बड़ी संख्‍या में अंधाधूंध पेड़ों की कटाई हो रही है। पेड़ो की कटाई होने के कारण इसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ रहा है। जोसिमा ने कहा कि अगर हम आज नहीं चेते तो आने वाले दिनों में इसका भयंकर दुष्परिणाम होंगे। मौके पर जोसिमा ने आशीष हार्डवेयर नामक व्‍यवसायक संस्‍थान का उद्घाटन किया। साथ ही संचालक को बधाई दी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह यूथ कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष आकाश सिंह, निलिमा खाखा, सुनिता लकड़ा, दीपक जयसवाल, दीपक कुमार, संदीप, लीला नाग, उ...