बांका, अक्टूबर 11 -- बौंसी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। शुक्रवार को बौंसी पुलिस ने भलजोर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक युवक से 1 लाख रुपये बरामद किया। थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि जांच के क्रम में प्रवीण कुमार निषाद, पिता स्व. शिवनंदन पंडित, निवासी झंडापुर, थाना झंडापुर, जिला भागलपुर से रुपये बरामद किए गए। कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने रकम जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर छह फरार वारंटियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चुनाव को लेकर पुलिस लगातार फ्लैग मार्च, वाहन जांच और शराब व शराबियों की धरपकड़ अभियान तेज कर दी है। थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...