मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने मुरादाबाद क्षेत्र में 300 संविदा बस चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया था, लेकिन इसमें मात्र 17 आवेदक पहुंचे। चालक बनने में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि विभागीय अधिकारी का तर्क है कि अब पैसे सही दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बेहतर इंसेटिव भी दिया जाना है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से मुरादाबाद क्षेत्र में 300 संविदा चालकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान इन सीटों के सापेक्ष मात्र 17 उम्मीदवार ही पहुंचे। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास मांगा गया था। इन सीटों पर मात्र 17 आवेदक आए और इनमें से पांच को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। तीन लंबाई में छट गए और दो आवेदन पहले ही राउंड के टेस्ट से बाहर हो गए। क्षेत्रीय ...