कानपुर, दिसम्बर 8 -- मूसानगर के मरीज ने हैलट के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। भर्ती करने से लेकर जांच के नाम पर रुपये लेने की शिकायत की गई है। इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू करा दी है। मूसानगर के 50 वर्षीय संतोष को पत्नी संगीता व बेटी रोशनी शनिवार को न्यूरो संबंधी दिक्कत के कारण इमरजेंसी लेकर आए थे। आरोप है कि कर्मचारियों ने भर्ती करने के नाम पर संगीता से 660 रुपये ले लिए। भर्ती होने के बाद रविवार को इमरजेंसी में निजी पैथोलाजी के एक एजेंट ने आकर खून का सैंपल लिया। आरोप है कि उसने कहा कि डाक्टर ने भेजा है और जांच के लिए 1800 रुपये भी ले लिए। इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक प्रो. आरके सिंह ने जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...