सोनभद्र, मार्च 18 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनसीएल खड़िया परियोजना में ओबी हटाने का काम कर रही कलिंगा कंपनी प्रबन्धन पर नौकरी बेचने का आरोप लगाया है। मंगलवार को विस्थापित युवा कल्याण समिति के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने एनसीएल खड़िया महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया। प्रबंधन ने किसी प्रकार आक्रोशित लोगों कों समझा बुझा कर शांत कराया।प्रबंधन को इस अवसर पर दिए पत्र में आरोप लगाया की आउटसोर्सिंग कंपनी में श्रमिकों की भर्ती कें नाम पर धांधली के साथ जनप्रतिनिधि, प्रधान,नेता, अधिकारी अन्य को कोटा देने की प्रथा चलायी जा रही है जो गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...