प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। दीपावली से पहले रोटरी इलाहाबाद नॉर्थ क्लब ने रविवार को सरोजिनी नायडू बाल चिकित्सालय में 'ट्री ऑफ जॉय कार्यक्रम के तहत भर्ती बच्चों को ताजे फल व बिस्किट पैकेट वितरित किया। अध्यक्ष उमंग अग्रवाल के नेतृत्व में 200 से अधिक पैकेट बांटे गए। अध्यक्ष ने कहा कि यह पहल हर साल दीपावली से पहले बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से की जाती है। कार्यक्रम में अस्पताल की डॉ. मनीषा मौर्या, सिस्टर प्रेमलता समेत रोटरी सदस्यों विजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, सुरेश रहेजा, रतन अग्रवाल, गौरव खेमका आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...